GARMI NEW SONG LYRICS IN HINDI

GARMI SONG LYRICS
GARMI  NEW SONG LYRICS IN HINDI


DetailsSong: Garmi
Movie: Street Dancer 3D
Singer: Badshah , Neha Kakkar

Music: Badshah
Featuring Artists: Nora Fatehi , Varun Dhawan , Shraddha Kapoor
Label: T-Series


GARMI SONG LYRICS IN HINDI


बाकी सारी फेक लगे

देख के तुझको ब्रैक लगे
दूर-दूर से ठीक है रानी
पास आऊँ तो सेक लगे

पारा इतना हाई हुआ
की थर्मामीटर टूट गया
सैयां जी का टपक टपक के
हाय पसीना छूट गया

कैसी गुंडा गर्दी है
बंदी तू बेदर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है,करदी

हाय गर्मी, हाय गर्मी


दिसम्बर में करदी समर
तू लम्बोर्घिनी मैं हूँ हमर
वैसे भी कोई जल्दी नैइ मुझको
मैं बचपन से ही हूँ latecomer
मिलियन में तू बेबी एक
हिलती कमर जैसे स्नेक
तेरी सुन्दरता पे लिख दूं
दो फूट लम्बा लेख
करदूं सौ बात की एक
लेगी मुझको माथा टेक
गर्मी कहते हैं किसको
तू मुझको गले लगा के देख
ऐसे न तू देख परे
दिल क्यूँ मेरा ब्रैक करे
लाल ड्रेस में रानी बिलकुल
रेड बेलवेट का केक लगे

तेरे जैसे जाने कितनो के
दिल चकना चूर हुए
मेरे पीछे मरके आशिक
कितने ही मशहूर हुए

कैसी गुंडा गर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है

हाय गर्मी, हाय गर्मी


गर्मी, गर्मी
हाय गर्मी
गर्मी, गर्मी
Its your boy badshah

  
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment