MALANG SONG LYRICS
Malang (Title Track) Lyrics from the Hindi film ‘Malang’ – Unleash The Madness is a new track sung by Ved Sharma. Aditya Roy Kapur & Disha Patani are filmed on the title of the song of their Malang movie. Kunaal Vermaa & Harsh Limbachiya are the songwriters, as DJ Phukan & Akull composed the music.
Song : Malang Title Track Music : Ved Sharma Singer : Ved Sharma Lyrics : Kunaal Vermaa & Harsh Limbachiya Music Label: T-Series
MALANG TITLE SONG LYRICS IN HINDI
काफ़िर तो चल दिया
उस सफ़र के संग
काफ़िर तो चल दिया
उस सफ़र के संग
मंजिलें ना डोर कोई
ले के अपना रंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे
मैं बैरागी साजी हूँ
ये भटकता मन
मैं बैरागी साजी हूँ
ये भटकता मन
अब कहाँ ले जायेगा
ये आवारा मन
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे
रूबरू खुद से हुआ हूँ
मुझमें मुझको तू मिला
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन हो..
रूबरू खुद से हुआ हूँ
मुझमें मुझको तू मिला
बादलों के इस जहाँ में
आसमां तुझमें मिला
पिघली है अब रात भी
ऐसे हर्ब ये नम
ना खुदा में तो रहा
बन गया तू धरम
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे
ALSO READ:- SUPERSTAR SONG LYRICS
ALSO READ:- Lamborghini SONG LYRICS
0 comments:
Post a Comment