Yaad Piya Ki Aane Lagi (Title) Song Lyrics Hindi

Yaad Piya Ki Aane Lagi (Title) Song Lyrics Hindi

Details:

Song: Yaad Piya Ki Aane Lagi
Singer: Neha Kakkar
Music: Tanishk Bagchi
Featuring Artists: Mr Faisu , Divya Khosla Kumar
Label: T-Series


आसमान में जैसे बादल हो रहें हैं
हम धीरे धीरे धीरे पागल हो रहें हैं

आसमान में जैसे बादल हो रहें हैं
हम धीरे धीरे धीरे पागल हो रहें हैं

मैं तो मर जाना हाये वो न जो मिलने आए
मैं तो मर जाना हाये वो न जो मिलने आए

सांसें मेरी है इनके हाथों में

याद पिया की, मेरे पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में

हो याद पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में


तेरे बिना क्या हाल है अपना
क्या तुमको बतलायें रे
चूड़ियां मेरी रोये
मेरी चुनरी रोकी जाए रे


हो ओ तेरे बिना क्या हाल है अपना
क्या तुमको बतलायें रे
चूड़ियां मेरी रोये
मेरी चुनरी रोकी जाए रे

बिन तेरे सब सजा हैं
बिन तेरे कहाँ मजा है

बिन तेरे सब सजा हैं
बिन तेरे कहाँ मजा है
बिन तेरे कहाँ मजा है चाहतों में

याद पिया की, हा-हाँ, मेरे पिया की
हाय पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी


याद पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में


कब वो दिन आएगा
जब हम भी मेहँदी लगवाएंगे
न जाने कब आएंगे
और डोली में ले जाएंगे

हो ओ कब वो दिन आएगा

जब हम भी मेहँदी लगवाएंगे
न जाने कब आएंगे
और डोली में ले जाएंगे

बारी न आये न हमारी
बारातें देखी सारी
बारी न आये न हमारी
बारातें देखी सारी
नाचे हम सबकी बारातों में


याद पिया की, मेरे पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी रातों में

हो याद पिया की आने लगी
हाय भीगी भीगी भीगी रातों में







SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment