Na Ja Tu Lyrics in Hindi
Na Ja Tu Lyrics by Dhvani Bhanushali is Latest Hindi song written by Tanishk Bagchi and music of new song is also composed by Tanishk Bagchi while video is Directed by Sumit Dutt.
Song : Na Ja Tu
Singer : Dhvani Bhanushali
Co-singer : Shashwat Singh
Music : Tanishk Bagchi
Lyrics : Tanishk Bagchi
Music Label : T-Series
Co-singer : Shashwat Singh
Music : Tanishk Bagchi
Lyrics : Tanishk Bagchi
Music Label : T-Series
NA JA TU SONG LYRICS IN HINDI
ना जा तू दूर अँखियों से
की नहीं जाना, नहीं जाना
के टूट जाऊं मैं
दिल से दूर तू नैइ जाना
नैइ जाना
क्या है अब तेरे बाद मेरा
तू मिलना पाया प्यार तेरा
तू रहा ना जो यार मेरा
हाँ प्यार मेरा
तुझे क़दर नहीं एक बार मेरी
जो मैंने की हर बार तेरी
रो रो के थक गयी अँखियाँ मेरी
मेरे यार ना जा
सुबह से शाम तक देखा मैं तुझे
सोऊँ नहीं, सोऊँ नहीं
हाँ मेरे पास ही रह जाओ ना
यहीं कहीं, यहीं कहीं
मैं हो गयी हूँ खुद से बेखबर
खोया मैंने सबर ये तेरा ही असर
तेरे लिए भूली ये जहाँ
ना जाने तू कहाँ गया ओ हमसफ़र
यार ना जा
तू रोकना मुझे है जीना तुझे
मुझसे जुदा, मुझसे जुदा
तुझसे नहीं हूँ मैं तो खुद से ही
हूँ ख़फ़ा, मैं हूँ ख़फ़ा
टूटेगा दिल ना कभी ऐसा कर
जो किया तू अगर मैं जाउंगी बिखर
तेरे बिना क्या मेरा है यहाँ
तुझी में है जहाँ क्यों है तू बेखबर
मेरे यार ना जा
नहीं जाना
“तुम्हें खोकर मैंने अपने आप को पा लिए”
ALSO READ:- NA JA TU LYRICS IN ENGLISH
ALSO READ:- CHHAPAAK TITLE TRACK LYRICS
ALSO READ:- GARMI SONG LYRICS
ALSO READ:-MALANG TITLE SONG LYRICS
ALSO READ:- KAMAAL SONG LYRICS
ALSO READ:- ILLEGAL WEAPON 2.0 SONG LYRICS
0 comments:
Post a Comment